भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा में आगमन के साथ ही कांग्रेस ने ओबीसी विभाग के समन्वयकों की एक नई सूची जारी की है . इस सूची में हरियाणा की कद्दावर नेता और कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा के करीबी सुरेंद्र कुमार भी नैशनल ज्वाइंट कॉर्डिनेटर बनाया गया है . हिसार के सातरोड निवासी सुरेन्द्र कुमार पिछले कई सालों से दिल्ली में छात्र आंदोलनों और एससी/ओबीसी के मुद्दों पर हुए सामाजिक आंदोलनों से जुड़े रहे हैं.
मीडिया को जारी बयान में सुरेंद्र कुमार ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश को एक नई दिशा और दशा दे रही है . हरियाणा में कुमारी सैलजा कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने की सोच रखने और संगठन की राजनीति में करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक आदर्श नेता है.
कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक बनाए जाने पर सुरेंद्र कुमार ने कुमारी सैलजा सहित , यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी , ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव, डॉक्टर अजय चौधरी का धन्यवाद व्यक्त किया .