होम Adventure चक्रवाती तूफान सि-तरंग पड़ा कमजोर,  पूर्वोत्तर क्षेत्रों में तेज बारिश 

चक्रवाती तूफान सि-तरंग पड़ा कमजोर,  पूर्वोत्तर क्षेत्रों में तेज बारिश 

189
0
शेयर करें

पूर्वोत्‍तर बांग्‍लादेश और आसपास के क्षेत्र में बना चक्रवाती तूफान उत्‍तर-पूर्वोत्‍तर दिशा में बढ़ गया है और कमजोर पड़कर कम दवाब के क्षेत्र में बदल गया है। यह पूर्वोत्‍तर-बांग्‍लादेश और मेघालय स्थित है। इसके आज शाम तक उत्‍तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने तथा कमजोर पड़ कर कम दवाब के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर.के.जैनामणि ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि इस चक्रवाती तूफान के प्रभाव से अरूणाचल प्रदेश, पूर्वोत्‍तर असम, मेघालय और नगालैंड में भारी वर्षा हो सकती है।

कोई जवाब दें