होम Adventure Dipawali 2022: दिवाली से पहले अगर  कर लिए ये काम, तो लक्ष्मी...

Dipawali 2022: दिवाली से पहले अगर  कर लिए ये काम, तो लक्ष्मी जी देंगी दस्तक, दूर होगी गरीबी

143
0
शेयर करें

दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली को दीप उत्सव भी कहा जाता है. यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय दर्शाता है. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

माना जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं और लोगों के घरों में जाती हैं. दिवाली से पहले किए गए कुछ खास कार्यों से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

 

दिवाली से पांच दिन पहले ये काम शुरू कर दें.

इसके लिए थोड़े से कच्चे दूध में शहद मिला लें. इसके दो हिस्से कर लें. एक हिस्सा घर के सदस्यों के नहाने के पानी में मिला देंजबकि इसके दूसरे हिस्से से घर के हर क्षेत्र को शुद्ध कर लें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और दिवाली के दिन धन-समृद्धि आती है.

दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. अपने घर को पूरी तरह व्यवस्थित रखें क्योंकि मां लक्ष्मी ऐसे घर में कभी नहीं आती हैं, जो अव्यवस्थित हो.

दिवाली से पहले घर का दरवाजा और फर्नीचर भी ठीक करा लें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

दिवाली से पहले मां लक्ष्मी जी के पैर के चिन्ह को घर के मुख्य दरवाजे पर अंकित करें.ध्यान रखें कि पैरों के ये निशान घर के अंदर की तरफ हों. इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.

कोई जवाब दें