होम Breaking News Manish Sisodia ने किया बड़ा दावा

Manish Sisodia ने किया बड़ा दावा

175
0
शेयर करें

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद सोमवार को दावा किया कि उन पर आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ने का दबाव बनाया गया था और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गयी थी।

सिसोदिया से इस मामले में सीबीआई ने नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है।

सिसोदिया ने पूछताछ के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा कहती है कि आबकारी घोटाला 10,000 करोड़ रुपये का है। मैंने सीबीआई कार्यालय में पाया कि कोई घोटाला नहीं है और मामला फर्जी है। मेरे खिलाफ फर्जी मामला भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ को दिल्ली में सफल बनाने का षड्यंत्र है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर आप छोड़ने के लिए दबाव डाला गया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप छोड़ने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया। मुझे दिल्ली का मुख्यमंत्री पद पाने या जेल की सजा काटने की पेशकश की गयी।’’

कोई जवाब दें