होम उत्तर प्रदेश मुलायम के निधन पर यूपी में 3 दिन का शोक, भावुक...

मुलायम के निधन पर यूपी में 3 दिन का शोक, भावुक हुए PM Modi, बोले- नेताजी ने मुझे दिया था जीत का आशीर्वाद!

162
0
शेयर करें

धरती पुत्र के नाम से सुशोभित मुलायम सिंह यादव हम सभी को आज अलविदा कह गए. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली… अखिलेश यादव ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी … उन्होने लिखा कि “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।”

उनके निधन पर यूपी में ही नहीं देश की सियासत में शोक की लहर है…  सीएम योगी ने दुख जाहिर किया… और यूपी में 3 दिवसीय शोक की घोषणा की…

इसके अलावा गुजरात में अपनी एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक होते हुए कहा कि नेता जी ने मुझे 2014 में जीत के लिए आशीर्वाद दिया था… इसके अलावा पीएम मोदी ने नेताजी के साथ अपनी कई यादें ट्वीट पर शेयर की..

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जाहिर किया

वहीं यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया..

देशभर के कई बड़े दिग्गजों ने भी नेताजी के निधन पर दुख जाहिर किया

 

कोई जवाब दें