होम उत्तराखंड Uttarakhand MLA : BJP विधायक का अमर्यादित बयान, कहा- विद्या के लिए...

Uttarakhand MLA : BJP विधायक का अमर्यादित बयान, कहा- विद्या के लिए सरस्वती को पटाओ…

137
0
शेयर करें

हमेशा से विवादों में रहने वाले उत्तराखंड के कालाढूंगी विधानसभा से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत का एक विवादित बयान सामने आया है। बीजेपी के वर्तमान विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि बालकों को भी सम्मान मिलना चाहिए। विद्या को सरस्वती को पटाओ, शक्ति के लिए दुर्गा को और धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ।

नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत हल्द्वानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक बेतुका बयान दे दिया। उन्होंने कहा “विद्या चाहिए तो सरस्वती को पटाओ, धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ” बीजेपी विधायक यही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा एक पुरुष भगवान शिव हैं जो हिमालय पर जाकर पहाड़ पर ठंड में पड़े हुए हैं। उनके सर के ऊपर सांप बैठा हुआ है और तेज धार से पानी पड़ रहा है। भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं, आपस में विचारों की बात भी नहीं होती है।

कोई जवाब दें